कोटा पुलिस ने आत्महत्या कर रहे स्टूडेंट को बचाया:डेढ़ महीने पहले ही जयपुर से कोटा आया था स्टूडेंट

कोटा ,राजस्थान
शहर के महावीर नगर थाना इलाके में एस.एस.सी की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट को आत्महत्या का प्रयास करने से पहले कोटा पुलिस की स्टूडेंट सेल टीम ने बचाया। डेढ़ महीने पहले ही स्टूडेंट जयपुर से कोटा पढ़ाई करने के लिए आया था। स्टूडेंट ने अपने भाई के फोन पर सुसाइड करने का मैसेज भेजा था। स्टूडेंट के भाई ने कोटा शहर पुलिस को सूचना की और सुसाइड होने से पहले बचाया।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि आज टेलीफोन से स्टूडेंट सेल अभय कमांड सेंटर के मोबाइल पर सूचना मिली कि मेरा छोटा भाई जयपुर से डेढ़ महीने पहले पढ़ाई के लिए कोटा आया था। जो कि महावीर नगर इलाके में रहकर एस.एस.सी की तैयारी कर रहा है। जिसने व्हाट्सएप के द्वारा एक सुसाइड नोट मेरे फोन पर भेजा गया। जिसमें उसके द्वारा सुसाइड करने का लिखा हुआ है। स्टूडेंट सेल टीम के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए एस.एस.सी स्टूडेंट की तलाश की और सूचना महावीर नगर थाना अधिकारी को भी साझा करते हुए स्टूडेंट सेल टीम व महावीर नगर थाना टीम के द्वारा तकनीकी सहायता लेकर स्टूडेंट को सफलतापूर्वक तलाश किया गया। स्टूडेंट के मिल जाने के बाद स्टूडेंट की काउंसलिंग करवाई गई और साइकोलॉजिस्ट के द्वारा भी काउंसलिंग करवाई गई। बाद में स्टूडेंट को परिजनों को सौंप दिया गया। डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि स्टूडेंट सेल टीम में स्टूडेंट को बचाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा अभय कमांड व कंट्रोल सेंटर के निर्देशन पर स्टूडेंट सैल टीम सहायक उप निरीक्षक संजू शर्मा, हेड कांस्टेबल कल्पना मेवाड़ा, हेड कांस्टेबल नीरज कुमारी, कांस्टेबल सीमा वर्मा मौजूद रही।






