उदयपुरवाटी पुलिस थाने के नवागंतुक थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा ने किया पदभार ग्रहण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) पुलिस थाने में नवागंतुक थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा का सर्व समाज के लोगों ने चुनरी का साफा व फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया l नवागंतुक थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा ने कहा कि अपराधी को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा lअपराधियों के हौसलों को तोड़ना उनका मुख्य उद्देश्य आमजन से मिलकर करेंगे एवं उदयपुरवाटी में शांति व्यवस्था स्थापित की जाएगी l इस दौरान हंसराज कबीर (एडवोकेट ) नेहरू वाल्मीकि, राधेश्याम रचेता, विजेंद्र भीम प्रेमी, विजेंद्र नायक, सुनील सिंह तंवर, जफर अली कच्छावा आदि लोग मौजूद रहे l