शहीद के अंतिम संस्कार स्थल तय: स्थल के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को शिफ्ट करने के दिए निर्देश

झुञ्झुणु जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने शहीद सुरेंद्र कुमार के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद के बलिदान पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। कलेक्टर मीणा ने परिजनों से बातचीत कर उनकी भावनाओं को समझा और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।मुलाकात के दौरान शहीद सुरेंद्र कुमार के अंतिम संस्कार के स्थान पर विस्तृत चर्चा हुई। परिजनों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की सहमति से पुराने पंचायत भवन के पास स्थित भूमि को अंतिम संस्कार के लिए अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर मीणा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अंतिम संस्कार स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अंतिम संस्कार स्थल के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को तत्काल शिफ्ट करने का आदेश दिया ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंतिम संस्कार स्थल तक जाने वाले रास्तों की सफाई और व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। परिजनों से चर्चा के दौरान कलेक्टर मीणा ने बताया कि शहीद सुरेंद्र कुमार का पार्थिव देह कल तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शहीद के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।






