राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले व प्रारंभिक शिक्षा के मुख्य शिक्षक प्रबोधक: सीताराम जाट
डीडवाना (चेतन गुर्जर) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन परबतसर के विनायक गार्डन में महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह चौधरी के अध्यक्षता व सीताराम जाट निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया।
दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आज मध्यांतर पश्चात समापन सत्र आयोजित हुआ। सम्मेलन के इस सत्र को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक रामनिवास गावड़िया ने प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रबोधको द्वारा दी जा रही सेवाओं की दूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इनको बाल मनो वैज्ञानिक की संज्ञा दी। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रकाश भाकर प्रदेश मंत्री भाजपा किसान प्रकोष्ठ एवं सुरेंद्र सिंह कासेड़ा उपाध्यक्ष नागौर भाजपा ने प्रबोधक वर्ग की सेवा संबंधित लंबित चल रही वाजिब मांगों को सरकार तक पहुंचाने एवं यथासंभव मांगे सरकार से पूरी करवाने का आश्वासन दिया
उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन संयोजक व जिला अध्यक्ष नागौर शंभू दयाल शर्मा ने शिक्षा में नवाचार एवं गुणात्मक सुधार से संबंधित प्रस्ताव विद्यालय में संसाधनों का अभाव शिक्षकों में स्व के दायित्व को बौद्ध, सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि , कर्मोंनती नियममो में संशोधन, प्रशिक्षक संस्थानों पर अंकुश लगाते हुए सुधार हेतु सरकार को परामर्श का ज्ञापन निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से प्रेषित किया। प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया ने संगठनात्मक मजबूती बनाए रखने के लिए सभी प्रबोधको को संगठन में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्माण करने का आह्वान किया। प्रबोधक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष करणवीर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में अतिथियों को 8 सूत्रीय लंबित मांगे प्रबोधकों की पुरानी सेवा की गणना सेवा काल में करने, प्रबोधकों की सम्मानजनक पदोन्नति करने ,वेतन विसंगति दूर करने, शारीरिक शिक्षकों के पदोन्नति के पद सृजित करने, ग्रामीण भत्ता दिया जाने एवं एनपीएस की राशि को जी पी एफ में ट्रांसफर करने संबंधी मांगों का ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष महासंघ एकीकृत सुरेंद्र सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना जगदीश राय सी बी ई ओ कुचामन, हनुमान सहाय सी बी ई ओ परबतसर, विक्रम सिंह मुख्य महामंत्री, विकास शर्मा महामंत्री, मोहनलाल ऐचरा सभा अध्यक्ष, रमेश चंद्र शर्मा संयोजक, राजाराम जांगिड़ मुख्य प्रवक्ता, रणजीत सिंह राजावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेम राज थोरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह नूनिया संरक्षक, मोहम्मद यूसुफ नकवी कार्यालय मंत्री, महेश कुमार शर्मा सह कोषाध्यक्ष, गोपाल लाल धाकड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश यादव जिला अध्यक्ष अलवर, कन्हैयालाल बेरवा जिला अध्यक्ष टोंक, सत्यनारायण उपाध्याय जिला अध्यक्ष कोटा, दयाराम खटाना जिला अध्यक्ष दौसा, गोपाल रुलानिया जिला अध्यक्ष सीकर ,सोहन घायल जिला अध्यक्ष जोधपुर, सोहन काठात जिला अध्यक्ष अजमेर, नूतन तिवारी जिला अध्यक्ष बूंदी, रविंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष बारा, सुल्तान जिला अध्यक्ष गंगानगर, लादू लाल तेली जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, हरपाल यादव, नवल किशोर शर्मा, गुरजंट सिंह, श्रीमती मंजू शर्मा, संग्राम सिंह, रामजीवन चौधरी, श्यामलाल कुमावत, झूताराम, मजाहिर हसन, नरेंद्र सियाग आदि उपस्थित थे।