लापरवाही: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा

2 दिन पहले ही खेत में खुदवाया था बोरवेल ,

Feb 23, 2025 - 17:03
Feb 23, 2025 - 18:10
 0
लापरवाही: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा

झालावाड़ राजस्थान) झालावाड़ में 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे ट्यूबवेल (बोरवेल) में गिर गया। वह 30 फीट गहराई में फंसा है। हादसा डग थाना इलाके में रविवार दोपहर करीब 1:40 बजे पाडला गांव में हुआ। बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बोरवेल से 70 से 80 फीट की दूरी पर 3 जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। इसी के साथ बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया था। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे को बोरवेल से निकालने में जुट गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे को बोरवेल से निकालने में जुट गए।

बोरवेल पर रखे पत्थर सहित गिरा बच्चा

डग थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया- प्रह्लाद (5) पुत्र कालूलाल निवासी पाडला गांव माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेत में काम करने में बिजी थे और प्रह्लाद बोरवेल के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोरवेल को ढकने के लिए रखे हुए पत्थर के साथ नीचे गिरा और 30 फीट में अटक गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

  • डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया- पांच साल का बच्चा अपने खेत में माता-पिता के साथ था। माता पिता काम कर रहे थे। उन्होंने 2-4 दिन पहले बोरवेल खुदवाया था। बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया। एनडीआरएफ की टीम को कोटा से बुलाया गया है। बच्चे को रेस्क्यू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
  • सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया- बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही मैंने बीडीओ को फोन किया। मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। किसान ने 2 दिन पहले बोरवेल करवाया था। माता-पिता पास में ही फसल काट रहे थे। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते नीचे गिर गया।जानकारी के अनुसार, बोरवेल में गिरने की जिले की पहली घटना है।
  • जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया- पथरीली जमीन है। आसपास गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है, जिनके रात तक या सुबह जल्दी पहुंचने की उम्मीद है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है