गजसिंहपुर में क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़

श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई )श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर क्षेत्र में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को DST टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में टीम ने 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 टैब और लाखों रुपए के सट्टे से संबंधित हिसाब-किताब के दस्तावेज बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के सख्त निर्देशों के तहत की गई, जिसमें DST-2 प्रभारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में टीम ने मुस्तैदी दिखाई। इस छापेमारी में DST के संदीप थोरी और राजेंद्र की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से इलाके में सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की यह सख्ती अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं मौके पर अमित कुमार पुत्र नरेश कुमार सेन वार्ड नंबर 11 रायसिंहनगर,
मनोज बजाज उर्फ मन्नु निवासी गजसिंहपुर, मनीष जैन निवासी गजसिंहपुर, एक अन्य सहित 4 को गिरफतार किया है|






