पति की किडनी बेचकर महिला फेसबुकिया प्रेमी संग फरार
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर ही टिका होता है लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो इसे तोड़ने में पलभर नहीं लगाते. एक ऐसी ही पत्नी ने अपने पति के साथ ऐसा धोखा किया, वो मरते दम तक पछताता रहेगा.
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) ज़िंदगी में कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार तो हमें उम्मीद भी नहीं होती है और ऐसी मुसीबत आ जाती है, जिसके बारे में सोचा भी नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रहने वाले शख्स के साथ. शख्स को उसकी अपनी पत्नी ने ऐसा बेवकूफ बनाया कि वो सदमे से बाहर ही नहीं आ पा रहा है. महिला ने घर के हालात सुधारने के नाम पर पति की किडनी बेचकर पैसे खा लिए.
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर ही टिका होता है लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो इसे तोड़ने में पलभर नहीं लगाते. एक ऐसी ही पत्नी ने अपने पति के साथ ऐसा धोखा किया, वो मरते दम तक पछताता रहेगा. पत्नी की बातों में आकर उसने सालभर तक किडनी बेचने के लिए कस्टमर ढूंढा और उसे किसी तरह गैर-कानूनी तरीके से ये करने का मौका भी मिल गया तो एक पैसे उसके हाथ में नहीं आए.
पति की किडनी बेच, प्रेमी संग फरार हुई महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने अपने पति को ये कहकर फुसलाया कि अगर वो अपनी एक किडनी बेच देगा, तो बदले में उसे इतने पैसे मिल जाएंगे, जितने में उसके घर के हालात सुधर जाएंगे. 10 साल की बेटी बड़ी होकर अच्छी पढ़ाई पढ़ेगी और उसकी बढ़िया शादी भी हो जाएगी. पति अपनी बीवी की बातों में आ गया और सालभर किडनी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढता रहा. चूंकि मानवीय अंगों को बेचना गैर कानूनी है, ऐसे में ब्लैक मार्केट में उसकी किडनी तीन महीने पहले बिक गई. इसके बदले उसे 10 लाख रुपये मिले. आदमी को नहीं पता था कि इतना बड़ा त्याग करने के बाद उसे धोखा मिलने वाला है.
फेसबुक का प्यार तबाह कर गया ज़िंदगी
पत्नी सारे पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पति का आरोप है कि पत्नी बैरकपुर के रहने वाले प्रेमी से फेसबुक के ज़रिये मिली थी और दोनों ने मिलकर उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. पति ने पुलिस की मदद से बीवी को ढूंढा भी और बेटी के साथ उसे वापस लाने गया. परिवार को आता देख पत्नी ने दरवाज़ा बंद कर लिया और वो तलाक की धमकी देने लगी. पत्नी अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर तलाक लेना चाहती है. फिलहाल मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया और ये कोर्ट तक पहुंच चुका है.