भगवान महावीर की जन्मभूमि कुण्डपुर में बिहार सरकार द्वारा 2 दिवसीय महोत्सव का 10 व 11 अप्रैल को होगा आयोजन

कुण्डलपुर, (नालन्दा, बिहार/ कमलेश जैन) भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती समारोह के अवसर पर कुण्डलपुर महोत्सव उच्च2025 यात्रा संघ ने परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी, प्रज्ञा श्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी के आशीर्वाद , पीठाधीश स्वस्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामीजी के निर्देशन में 8 अप्रैल को श्रमजीवी एक्सप्रेस से सैंकड़ों यात्रियों ने दिल्ली से कुंडलपुर, नालन्दा के लिए यात्रा प्रारम्भ की जिसमें जयपुर से भी यात्रीगण सम्मिलित थे।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि विश्व णमोकार दिवस 9 अप्रैल को प्रातः 8.01 बजे पर सभी यात्रियों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में बड़े ही धूमधाम से णमोकार महामंत्र का जाप किया, जिसमें सभी कोच के यात्री भी शामिल हुए। उक्त यात्रा दल में प्रमुख रूप से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन जयपुर, गायत्री नगर, महारानी फार्म जयपुर से बंसत बाकलीवाल, मवाना से श्रीमती स्वाति जैन,अयोध्या, दिल्ली, हस्तिनापुर,मेरठ आदि स्थानों से श्रेष्ठी व विभिन्न संस्थाओं से पदाधिकारी उपस्थित थे।
कुण्डलपुर महोत्सव के अन्तर्गत 10-अप्रैल को प्रातः विशाल रथयात्रा, मूल नायक, अतिशयकारी भगवान महावीर स्वामी का महामस्तिकाभिषेक इस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा दो दिवसीय 10-11 अप्रैल को कुण्डलपुर महोत्सव के अन्तर्गत अनेकों धार्मिक व सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त महोत्सव का कुशल संचालन कुंण्डलपुर महोत्सव के मंत्री प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर कर रहे हैं। समारोह में अयोध्या से युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जीवन प्रकाश जैन , महाराष्ट्र से प्रमोद कासलीवाल, भरतस्थली दिल्ली से विनोद कुमार जैन सम्मिलित हो रहे हैं।






