इंटर कॉलेज एथलीट प्रतियोगिता में गोविन्दगढ़ को कांस्य पदक
गोविन्दगढ़, (अलवर / राजस्थान) राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक र कॉलेज अलवर में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ की छात्रा कोमल जोरवाल ने 20 किलोमीटर पैदलचाल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया ।
प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 100 मी, 400 मीटर रिले दौड़, जैवलिन थ्रो तथा 20 किलोमीटर पैदल चल प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें 20 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में एम. ए. प्रीवियस की छात्रा कोमल जोरवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा 400 मीटर रिले दौड़ में छात्राएं एक सेकंड के अंतराल से पदक जीतने से वंचित रह गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रदीप कुमार महोलिया तथा सभी कार्मिक हिमांशु अवस्थी, सुश्री राखी जैन, लक्ष्मी नारायण मीणा, कोमल मीणा, पूरण, राजेश, शूरवीर, बलविंदर, ने खुशी जाहिर की।