रायसिंहनगर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, मिनी सचिवालय सभागार में बैठक का हुआ आयोजन
उपजिला कलेक्टर सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक...
रायसिंहनगर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा प्रवाह कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सड़क सुरक्षा के उपाय को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय से आए प्रभारी को सड़क पर सुरक्षा संकेत रिफ्लेक्टिव पटियो, स्पीड ब्रेकर, यातायात संकेत, और अन्य सुरक्षा उपायों की वर्तमान स्थिति एवं उनमें जो सुधार की गुंजाइश है को पूरा करने के निर्देश दिए, वहीं टोल प्लाजा पर अपने कार्मिक लगाकर आने जाने वाले साधनों पर रेडियम पट्टी लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि सर्दी के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए धुधं में किसी प्रकार का एक्सीडेंट होने की संभावना न हो वहीं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संभावित क्षेत्रों की पहचान कर सुधार के ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए, वही पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात नियंत्रण व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक सिग्नल, पुलिस की उपस्थिति और यातायात की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए,
वहीं चिकित्सा विभाग को दुर्घटनाओं के दौरान चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के लिए पाबंद किया गया, वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समस्त पेट्रोल पंप सार्वजनिक स्थलों यथा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड ऑटो स्टैंड इत्यादीपर सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान एवं वाहनों पर सड़क सुरक्षा संदेश के स्टीकर लगाने हेतु निर्देश दिए, निजी विद्यालयों में लगी बाल वाहिनी के चालकों की जांच एवं वाहनों की जांच कर अच्छे वाहनो को छात्रों के लिए लगाने के निर्देश दिए गए, शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करवाना एवं गड्ढे भरवाने के नगर पालिका को निर्देश दिए गए, सड़क सुरक्षा उपाय का अधिक प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से करवाने के भी निर्देश दिए वहीं विद्युत विभाग को सड़कों के ऊपर जो खंबे लगे हैं उनको हटाने एवं पोल पर जो तारे लगी हैं उन्हें सही मापदंड के अनुसार ऊंचाई पर लगाने के निर्देश दिए गए, यातायात पुलिस को दो पहिया वाहनों पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों के सिर पर यदि हेलमेट न हो तो जुर्माना लगाने की भी निर्देश दिए गए, शिक्षा विभाग को विद्यालय के अंदर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात नियमों के नियंत्रण के बारे में अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए, उपखंड अधिकारी ने बताया यह कार्यक्रम 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा पूरे माह इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाकर उनकी जान की सुरक्षा करने का कार्य किया जाएगा बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अभिषेक गहलोत तहसीलदार हर्षिता मीढा, पुलिस थाना मुकलावा के थाना अधिकारी एवं रायसिंहनगर पुलिस थाना से भी अधिकारी ,सार्वजनिक निर्माण विभाग से सुनील वर्मा कनिष्ठ अभियंता सहित कई भागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
- संजय बिश्नोई की रिपोर्ट