बदमाशों ने की युवक की हत्या:रात 10 बजे घर से निकला था युवक

डूंगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के डेडको का वेला गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी। युवक का लहूलुहान हालत में शव गांव के पास पुलिया के नीचे मिला है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के एएसआई राजाराम रेबारी ने बताया कि थाने पर फोन के जरिए सूचना मिली थी कि डेडको का वेला गांव के पास पुलिया के नीचे एक लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शव पर चोट और घाव के निशाने थे। वहीं मृतक की पहचान अमरपुरा गांव निवासी काऊडा पारगी के रूप में की। जिस पर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। युवक के पिता नानिया पारगी ने बताया कि कल रात को 10 बजे उसका बेटा घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा था। पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






