बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन नशाविहान’’ के तहत मादक पदार्थ की मनुहार के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
विवाह समारोह में नशा परोसने पर प्रकरण दर्ज, 04 गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त मय सामग्री जब्त

बालोतरा (बरकत खान) हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मनुहार के तहत विभिन्न आयोजनों में अफीम, डोडा चूरा परोसने की कुप्रथा के विरूद्ध सघन निगरानी एवं आयोजकों के विरूद्ध विधिक दाण्डिक कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन नशाविहान’’ के तहत गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिव नारायण चैधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शादी समारोह में नशे की मनुहार करने पर प्रकरण दर्ज कर कुल 04 अभियुक्त नैनाराम, राजेन्द्र प्रसाद, हनुमानराम व खेताराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि दिनांक 18.05.2025 को सोशल मीडिया पर डोडा पोस्त की मनुहार करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी तस्दीक हेतु थानाधिकारी बायतु भंवरलाल विश्नोई उ.नि. द्वारा थाना बायतु से सादा वर्दी में पुलिस स्टाफ को मौके पर भेजा गया। तस्दीक के दौरान वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान हनुमानराम पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी प्रेमनगर पनावड़ा, थाना बायतु के रूप में की गई। उक्त व्यक्ति के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहां उस समय उनके पुत्र व पुत्रियों के विवाह का आयोजन चल रहा था। पुराने रहवासी ढाणी में बने एक झोपे में चार व्यक्ति डोडा पोस्त की अवैध मनुहार करते हुए पाए गए। झोपे की विधिसम्मत तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक थैली में 780 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक लोहे का हमान-दस्ता मय घोटा, दो स्टील की कटोरियां व एक कपड़ा बरामद हुआ, जिसका उपयोग डोडा पोस्त को पीसने व छानने हेतु किया जा रहा था। समस्त सामग्री को नियमानुसार जब्त कर मौके से हनुमानराम, राजेन्द्र प्रसाद, नैनाराम एवं खेताराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना बायतु पर धारा 8/15, 27, 28 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
गिरफ्तार सुदा अभियुक्तः-
01. नैनाराम पुत्र मगनाराम, जाति जाट (सांई), उम्र 70 वर्ष, पेशा खेती-बाड़ी, निवासी साइयों की ढाणी, पनावड़ा, थाना बायतु, जिला बालोतरा,
02. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र धींगड़मल, जाति ब्राह्मण, उम्र 40 वर्ष, पेशा खेती-बाड़ी, निवासी पनावड़ा, थाना बायतु, जिला बालोतरा,
03. हनुमानराम उर्फ हडमानराम पुत्र धनाराम, जाति जाट, उम्र 46 वर्ष, पेशा खेती-बाड़ी, निवासी प्रेमनगर, पनावड़ा, थाना बायतु, जिला बालोतरा,
04. खेताराम पुत्र अमराराम, जाति जाट, उम्र 48 वर्ष, पेशा दुकानदारी, निवासी प्रेमनगर, पनावड़ा, थाना बायतु, जिला बालोतरा।
पूर्व आपराधिक रेकर्ड अभियुक्त खेतारामः-
क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा पुलिस थाना
01. 113/29.11.2018 19/54 आबकारी अधिनियम बायतु
02. 42/07.06.2016 19/54 आबकारी अधिनियम बायतु
03. 66/07.05.2009 341, 323 भादसं. बायतु
पुलिस टीमः-
01.भंवरलाल विश्नोई, उ.नि., थानाधिकारी बायतु,
02. लुम्बाराम, स.उ.नि., थाना बायतु,
03. गेनाराम, हैकानि. संख्या 497, थाना बायतु,
04. गजे सिंह, हैकानि. संख्या 458, थाना बायतु,
05. देवाराम, कानि. 412, थाना बायतु,
06. उदाराम, कानि. 1203, थाना बायतु,
07. श्यामलाल, चाकानि. 1842, थाना बायतु।






