विवादित पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार:बागोड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैस कर किया अरेस्ट

जालोर,राजस्थान
बागोड़ा में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया आईडी पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित पोस्ट करने के मामले में बागोड़ा पुलिस ने सरीफ खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बागोड़ा निवासी सरीफ खां ने सोशल इस्टाग्राम आईडी sky-boy63 पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। माहौल खराब होने के शक में यूजर की आईडी से मोबाइल लोकेशन खंगाली, लोकेशन ट्रैस होने पर बागोड़ा पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने इंस्टा आईडी पर लगाए स्टेटस से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश की और सांप्रदायिक सद्भावना के खिलाफ टिप्पणी कर कानून एवं शांति व्यवस्था बाधित करने का प्रयास किया। जिस पर बागोड़ा थाना क्षेत्र के खोखा निवासी सरीफ खान (19) पुत्र बशीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस कार्रवाई में टीम में एएसआई धर्माराम, कॉन्स्टेबल भैराराम, नरेश कुमार,उम्मेदसिंह व साइबर सेल से किशन गहलोत मौजूद रहे।






