डीएसटी बालोतरा ने नकबजनी के प्रकरण में डेढ वर्ष से फरार अपराधी किया गिरफ्तार

बालोतरा (बरकत खान) हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में चेलसिंह निपु. थानाधिकारी बालोतरा एवं इमरान खान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में नकबजनी के प्रकरण में पिछले डेढ वर्ष से फरार वांछित आरोपी गोमदराम उर्फ गोविन्द उर्फ भूटाराम जो थाना बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरित माल मसरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 17.08.2023 को प्रार्थी श्री इस्माइल खां ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी जेरला रोड़ औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में शुमरों इजिनियरिंग वर्कर्ट्स के नाम से दुकान में से दिनांक 12.08.2024 की रात्रि में अज्ञात चोर गेर बॉक्स, लीवर, जुला, टायर, सर्कल, जुला वासर, चेनल, बेल्डिंग मशीन, कटर, बैल्डिंग रोड़, लाट, बैरीग, बेच इत्यादि 03 लाख रूपये कीमत के सामान की दुकान का ताला तोड़कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण जुर्म धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अनुसंधान एवं अज्ञात मुलजिम की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः- पुलिस टीम द्वारा तकनिकी, आसूचना व परम्परागत पुलिसिंग से अज्ञात मुलजिमान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पूर्व में मुलजिम प्रकाश भील, ढलाराम, प्रकाश सांसी, महेन्द्र व आसूराम को गिरफ्तार कर मुलजिमान के कब्जे से माल मसरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। प्रकरण में बाद वाका के अपनी सकुनत से रूपोस, डेढ वर्ष से फरार व थाना बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल, प्रकरण में चोरी किया गया माल मसरूका खरीदने का आरोपी गोमदराम उर्फ गोविन्द उर्फ भूटाराम को डीएसटी बालोतरा द्वारा दस्तयाब किया गया। जिसे बाद पूछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त कर मुलजिम के कब्जे से प्रकरण में चोरित माल मसरूका बरामद किया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. गोमदराम उर्फ गोविन्द उर्फ भूटाराम पुत्र टीकमाराम जाति जाट उम्र 34 वर्ष निवासी सारणों का तला, जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा पुलिस थाना सदर बाड़मेर हाल कबाड़ी का गोदाम मदीना होटल के पीछे, पचपदरा।






