बोरखेड़ा की क्षतिग्रस्त नहर में गिरे नंदी महाराज को नगर निगम की फायर बिग्रेड टीम ने निकाला
कई जगह पर क्षतिग्रस्त है नहर की सुरक्षा दीवार और CC रोड़ बनने के बाद लगभग 4 फीट जगह खाली रखी गई है

बोरखेड़ा (कोटा) बीती रात्रि को सुरक्षा दीवार न बनी होने के कारण नहर में गिरे नंदी को सुबह कार्यकर्ता द्वारा भाजपा नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा को सूचना मिलने पर वहां पहुंच कर पहले सामान्य रूप से निकालने की कोशिश की, बाद में नगर निगम की फायर बिग्रेड टीम को सूचित कर बुलाया फिर उसको निकालने के कई असफल प्रयास हुए. अंततः जेसीबी मशीन के आने पर ही उसकी सहायता से नंदी को सकुशल निकाला जा सका।
नंदी काफी बड़ी उम्र के साथ साथ बीमार भी थे, लेकिन सभी लोगों के प्रयास से कार्य सफल हो सका ! पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए वो पहले UIT के सागर मीणा जी से भी मिल चुके हे जिन्होंने जल्द ही दुरुस्त करवाने का आश्वसन दिया था, इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा के साथ दुष्यंत शर्मा, हेमंत व्यास और नगर निगम की फायर बिग्रेड टीम हेड चंगेज खान, गौरव श्रृंगी, जतिन कश्यप, महेश चंदेल, सूरज राव, राजेंद्र सुमन, गोरी शंकर कश्यप, देवी शंकर मीणा आदि
मौजूद रहे






