सवारी का ऑटो में छूटा बैग लौटाया:होम गार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय,ज्वेलरी और नकदी सहित थे कई दस्तावेज

जालोर ,राजस्थान
जालोर होम गार्ड बहादुर भील के ऑटो रिक्शा में एक दंपती जोड़ा अपने दो मोबाइल, ज्वेलरी व नकदी रखा हुआ अपना बैग भूल गए। टैक्सी चालक व नागरिक सुरक्षाकर्मी ने फिर सवारियों को ज्वेलरी का बैग लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया।
होमगार्ड बहादुर भील डयूटी के बाद शहर में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। शनिवार को सुबह डयूटी से पहले सवारियों की खोज में बस स्टैण्ड गया था। इसी दौरान जालोर के हरजी निवासी ललित कुमार सुथार व उसकी पत्नी मुम्बई से आकर अपने घर जा रहे थे। वे बस स्टैण्ड से बहादुर का ऑटो रिक्शा लेकर हरजी पहुंचे। घर गये। लेकिन टैक्सी से उतरते समय दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, पांच नाक की फीनी, कुछ नकद व एटीएम आधार कार्ड सहित व आवश्यक दस्तावेज से भरा बैग ऑटो रिक्शा में भूल गए।
चालक बहादुर ने जालोर आकर देखा तो ऑटो रिक्शा में एक बैग था। जिस पर चालक ने बैग की जानकारी अपने उच्च अधिकारी राजेन्द्र सोनी, हर्षण चवरछा, छगन नाथ को दी। बैग उसके मालिक को लौटाने की ठानी। इस दौरान सूचना मिली कि ललित कुमार बैग की खोज कर रहा है। जिस पर उसको सम्पर्क कर बैग की सूचना दी। होमगार्ड कार्यालय में बुला कर ईमानदारी का परिचय देते हुए ज्वैलरी का बैग उसके असली मालिक ललित कुमार को लौटा दिया।
बैग लौटाते समय ये रहे मौजूद इस दौरान राजेंद्र सोनी, हर्षण चवरछा, आनन्द कुमार, गोपाराम, नाजिम खान, कुयाराम, महिपाल व हरीश नागरिक सुरक्षा कर्मिक मौजूद रहे।






