रोड़वेज कंडक्टर ने दिया ईमानदारी का परिचय: जल्दबाजी में बस में छूट गया था मोबाइल, यात्री ने वापस जयपुर पहुंचकर लिया

राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री को उसको खोया हुआ मोबाइल लौटाया। यात्री ने उसका आभार जताते हुए ईमानदारी को सराहा। बंटी शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से दौसा जा रहे थे। इसके लिए सिन्धी कैंप बस स्टैंड से दौसा जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गया, लेकिन जल्दबाजी में दूसरी बस में सवार हो गया और उसका मोबाइल बस की सीट पर ही छूट गया। बस के ट्रांसपोर्ट नगर स्टैंड पहुंचने पर देखा तो मोबाईल नहीं मिला, संपर्क किया तो वैशाली नगर डिपो के बस परिचालक अमित मीना निवासी सिकराय ने अपना परिचय दिया और मोबाइल के सुरक्षित उसके पास होने की बात कही। जिसके बाद वापस जयपुर पहुंचकर परिचालक अमित कुमार से मोबाइल लिया। जहां बस स्टैंड इंचार्ज इंकराम, ड्राइवर लीलाधर, विक्रम सिंह निर्वाण, दीपक जैमनी की मौजूदगी में यात्री को मोबाइल सौंपा। बंटी शर्मा ने अमित कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है, अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।






