पाली के रिटायर्ड नर्सिंग ऑफिसर में देशभक्ति का जज्बा:हॉस्पिटल अधीक्षक को दिया लेटर, बोले-देश हित में कहीं भी चिकित्सा सेवा देने को तैयार

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाली ऐ एक रिटायर्ड नर्सिंग ऑफिसर का देश के प्रति प्रेम और जज्बा देखने को मिला है। 61 साल के उम्र में वे देश के किसी भी कोने में जाकर चिकित्सा सेवा देने के लिए तैयार है। इसको लेकर उन्होंने बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ एचएम चौधरी को लिखित में अपनी इच्छा जाहिर की है। इसको पर डॉ चौधरी ने उनका लेटर जयपुर मुख्यालय भेजा है ताकि जरूरत होने पर उनको ड्यूटी पर बुलाया जा सके। आइए जानते है कौन है रिटायर्ड नर्सिंग ऑफिसर जो सेवानिवृत्त होने के बाद भी देश की सेवा का जज्बा रखते है। पाली शहर के शिवाजी नगर में 61 साल के दयालाल भुंगरिया पुत्र नेनाराम भुंगरिया अपने परिवार के साथ रहते है। 31 जुलाई 2024 को पाली शहर के बांगड़ हॉस्पिटल से नर्सिंग अधीक्षक के पद से रिटायर्ड हुए है। उन्होंने बताया कि नौकरी के दौरान उन्होंने ज्यादातर सेवा पाली जिले में ही दी है। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल सहित वे राजसमंद, पावा, दादाई, नाडोल, बिलाड़ा फेकरिया, मांडावास, चांचोडी में सेवाएं दे चुके है। घर बैठकर क्या करू, देश को मेरी जरूरत है तो कही भी जाने को तैयार सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक दयालाल भुंगरिया बताते है कि वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच जो हालात चल रहे है। उसके देख उनका भी खून खौल रहा है। बॉर्डर पर जाने का मौका तो नहीं मिल सकता इसलिए जो चिकित्सा सुविधा देने की क्वालिटी उनमें है उसका उपयोग हो सके। घायलों का उपचार करने में वे भी अपना योगदान दे सके। इस मंशा से 9 मई 2025 को बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ HM चौधरी को लेटर दिया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में उनकी सेवाओं की जरूरत हो तो वे देश के किसी भी कोने में जाने को लिए तैयार है। तीन में से दो लड़कियां सरकारी सेवा में भुंगरिया बताते है क उनके 3 लड़कियां और 1 लड़का है। सबसे बड़ी बेटी नीता बाड़मेर के बायतू में पीटीआई है। उसकी शादी हो रखी है। उससे छोटी बेटी रिंकू बांगड़ हॉस्पिटल पाली में ही नर्सिंग ऑफिस है। उसकी भी शादी कर रखी है। उससे छोटी बेटी भावना जयपुर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रही है। सबसे छोटे बेटे अमृत ने योगा में डिप्लोमा किया है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पत्नी जशोदा देवी गृहणी है। उनका लेटर मुख्यालय भेजा मामले में बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ HM चौधरी ने बताया कि उनका सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक भुंगरिया से मिला लेटर उन्होंने मुख्यालय भेज दिया है। आगे उनकी ओर से फैसला लिया जाएगा।






