आई एफ डब्ल्यू जे करौली जिला ने भरतपुर संभाग प्रभारी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकारों को ट्रेनों में टिकट में रियायत की सुविधा पुन: शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के नाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
हिंडौन सिटी,करौली
आई एफ डब्ल्यू जे करौली जिला इकाई द्वारा भरतपुर संभाग प्रभारी के नेतृत्व में भारतीय रेल की सुविधा हेतु राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिस्वीकृत पत्रकारों को ट्रेनों में यात्रा टिकट में बेसिक किराए में 50 प्रतिशत की रियायत सुविधा को पुनः बहाल करने को लेकर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के नाम हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उपस्थित पत्रकारों ने अवगत कराया कि यह सुविधा कई वर्षों से देय थी , लेकिन कोविड काल में रेल मंत्रालय ने उक्त सुविधा को बंद कर दिया था।
कोविड के हालातों को सामान्य हुए दो वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन राज्यों के अधिस्वीकृत पत्रकारों की यात्रा टिकट में रियायत की सुविधा बहाल नहीं की गई है।
इस हेतु रेलवे स्टेशन अधीक्षक हिंडौन सिटी को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि कोविड काल में जारी किए आदेश को प्रत्याहारित कर पत्रकारों को ट्रेनों में रियायती यात्रा की सुविधा को पूर्ववत बहाल किया जावे।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक चन्द्रकेतु बेनीवाल,भरतपुर संभाग प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा, करौली जिला अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत व अनिल दत्तात्रेय मौजूद रहे।
बरकत खा