नरेगा कार्यस्थल पर छाया , मेडिकल किट और पानी की सही व्यवस्था की मांग
आप ने की निर्दोष मेटो को पूनः बहाल करने की मांग

राजसमंद (पप्पूलाल कीर) आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया गया है कि महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल पर छाया , मेडिकल किट और पानी की व्यवस्था सही नहीं होने से मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । महात्मा गांधी नरेगा योजनागत कार्यालय द्वारा NMMS रिपोर्ट अनुसार दिनांक 11/04/2025 को अनेक निर्दोष मेट को भी ब्लैक लिस्ट किया गया था ।
NMMS सर्वर एरर के कारण सेकंड हाजिरी नहीं हो पाई एवं श्रमिको के दोनो फोटो में एक श्रमिक के कपडे मिन्न होने के कारण निर्दोष मेट भी ब्लैक लिस्ट का शिकार हो गए । आप ने की निरपेक्ष जांच करवा कर निर्दोष मेट को पुनः बहाल करने की मांग की ।
आप जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने कहा तेज धूप को देखते हुए सभी नरेगा मजदूरों को एक घंटा पूर्व में जल्दी छुट्टी दी जाए साथ ही सभी को कम दूरी पर रोजगार दिया जाए ।
प्रदेश व्यापार विंग उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन ने कहा नरेगा NMMS सर्वर एरर के कारण सेकंड हाजिरी नहीं हो पाई इसका दोस मेटो पर डालकर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया । उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत नमाना , खमनोर की ब्लैक लिस्ट मेट से बात की उन्होंने बताया है कि सेकंड फोटो में एक श्रमिक के कपड़े चेंज थे जिसका दोस भी मेट पर डालकर मुझे ब्लैक लिस्ट किया गया ।
खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने कहा हर परिवार को 100 दिन का रोजगार का अधिकार है लेकिन उन्हें आवेदन करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है । इस दौरान व्यापार विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन , जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर , खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश चंदेल , किसान विंग अध्यक्ष कालूराम कुमावत , आदि उपस्थित रहे ।






