राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई:हनुमान चालीसा पाठ और हलवे के प्रसाद का आयोजन
ब्यावर में सूरजपोल गेट के अंदर चौक में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। सूरजपोल गेट चौक में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्री राम दरबार की भव्य आरती की गई। कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालुओं को हलवे और बड़ों का प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पूर्व पार्षद त्रिलोक शर्मा ने बताया कि सूरजपोल गेट चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सभी गणमान्य वरिष्ठ जन युवाओं एवं महिलाओं समेत कई लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में उत्सव का माहौल रहा सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई और ढोल नगाड़े की थाप पर भगवान रामलला के भजनों को भी गया। कार्यक्रम में अर्जुन टेलर, कैलाश शर्मा, पवन तिवारी, राजेश अग्रवाल, प्रेमचन्द टांक, सत्यनारायण सेन, अमित शर्मा, राघव शर्मा, अनिता शर्मा, अंजली, जितेन्द्र ठठेरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- जितेन्द्र ठठेरा