वक्फ बिल के खिलाफ अनोखा एहतेजाज: मस्जिद और मदरसे बचाने के लिए मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन

Apr 18, 2025 - 20:25
 0
वक्फ बिल के खिलाफ अनोखा एहतेजाज: मस्जिद और मदरसे बचाने के लिए मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन

जोधपुर (बरकत खान) हाल ही में पूरे देश के अंदर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं इसी कड़ी में जोधपुर में एक अनोखा विरोध देखने को मिला| यह विरोध प्रदर्शन वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना फय्याज अहमद रजवी की उपस्थिति में लखारा बाजार स्थित मस्जिद के बाद किया गया|  इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित समाज जन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ लगाई गई याचिकाओं को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद रखते हैं कि वह हमारे निजी मामलों में दखल देने वाले इस कानून को खारिज करे और जो एक समुदाय विशेष को बार-बार टारगेट बनाकर काम किया जा रहे हैं उस पर भी अंकुश लगे| उपस्थित जनसमूह और समाज जनों को संबोधित करते हुए हाफिज जावेद ने कहा कि वक्त संशोधन बिल पूरी तरीके से समाज के खिलाफ है और हम इसे किसी हालत में नहीं मानते, उनकी इस बात पर वहां उपस्थित जन समूह ने हामी भरते हुए इसको रिजेक्ट करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की| 
मोईनुद्दीन और साजिद खान ने बताया कि सरकार कह रही है कि हम मुसलमानों के हित का काम कर रहे हैं लेकिन सरकार प्रधानमंत्री जी यह क्यों नहीं कहते कि जब-जब मुसलमान के खिलाफ कभी नमाज को लेकर तो कभी ईद को लेकर जो जहर घोलने का काम होता है या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जो दिन रात हिंदू मुस्लिम में गहरी खाई खोदने का काम हो रहा है उस पर अंकुश क्यों नहीं लगता? अगर मुस्लिम हित में आप करना चाहते हैं तो आप देश के तमाम युवाओं को रोजगार देने का काम करें जिस देश और देश का प्रत्येक समाज निरंतर विकास की ओर बढे|  इस मौके पर मौलाना मोहम्मद हुसैन, मौलाना मोहम्मद इकबाल, शकील पठान, मोहम्मद सलीम, राज मोहम्मद खान, अहमद रजा सहित लखारा बाजार व मोती चौक के समाजजन उपस्थित थे|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................