धर्मवीर मील ने उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर के पद पर किया पदभार ग्रहण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) हाल ही में हुए तबादलों की सूची में उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया का झुंझुनू तबादला कर दिया गया है l रेंजर विजय फगेड़िया के सम्मान समारोह में समस्त स्टाफ वालों की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें रेंजर विजय फगेड़िया को फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया l विजय फगेड़िया के स्थान पर जालौर जिले के रानीवाड़ा से धर्मवीर मील को लगाया गया है l उदयपुरवाटी वन विभाग के कार्यालय पर नवागंतुक रेंजर धर्मवीर मील का भी स्टाफ के समस्त लोगों ने चुनरी का साफा एवं फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l नवागंतुक वन विभाग के रेंजर मूलतः सीकर जिले के कोलीड़ा गांव के रहने वाले हैं l