बेटी के पहले जन्मदिन पर दंपति की अनूठी पहल

बाड़मेर (राजस्थान /राकेश कुमार लखारा) बेटी के पहले जन्मदिन पर दंपति की अनूठी पहल। बुधवार को बाड़मेर जिले के खड़ीन गांव निवासी दंपति ने अपने बेटी के पहले जन्म दिन पर सरकारी विद्यालय मे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण मुहिम को आगे बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने पौधे की बेटी की तरह देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। बुधवार को खड़ीन गांव के डऊकियो ढाणी निवासी प्रतापा राम जाखड़ और सुमन चौधरी ने अपनी पुत्री दिव्यांशी का रा. उ. प्रा. वि. डऊकियो की ढाणी मे पौधरोपण कर पहला जन्मदिन मनाया। जन्मदिवस पर पूजा अर्चना करने के बाद प्रतापा राम जाखड़ और उनके परिजनों दिव्यांशी के नाम से पौधरोपण किया। उन्होंने बेटी के साथ ही पौधे की देखभाल का संकल्प लिया। प्रतापा राम ने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से समाज में बेटी और पर्यावरण बचाने के लिए जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधे का वह बेटी की तरह देखभाल करेंगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दपंती की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर मेरा आदर्श गांव खड़ीन ग्रुप के समूह प्रशासक ने बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।






