दो लड़कियां हाईटेंशन टावर पर चढ़ीं:पुलिस ने नीचे लगाया जाल,कुण्डेरा बिजली बंद कराने से अधेरे में डूबा
सवाई माधोपुर के कुण्डेरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो लड़कियां टॉवर पर चढ़ गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कुण्डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने लड़कियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लडकियां अपनी मांगों को पूरा करने पर अड़ गई। लड़कियां सवाई बाघ होटल के सामने के रास्ते के विवाद को लेकर टॉवर पर चढ़ीं। कुण्डेरा गांव निवासी भारती (17) पुत्री रमेश, पूर्ति (11) पुत्र रमेश दो सगी बहनें हैं। दोनों बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे अलग-अलग 33 हजार केवी हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गई। सूचना मिलते ही कुण्डेरा थानाधिकारी हरभान सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वे नीचे नहीं उतरीं। पुलिस ने टावर के नीचे जाल लगाया ।
पुलिस ने लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली पोल से सप्लाई बंद करवा दी है जिससे कुंडेरा सहित क्षेत्र में अंधेरा हो गया। इन मांगों को लेकर चढ़ी टावर पर दोनों लड़कियों के पिता रमेश माली ने बताया कि रास्ते के विवाद के साथ ही उसकी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका 15 नवम्बर नवम्बर से लापता है। उनकी ओर से कुण्डेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस आज तक लापता बालिका को नहीं ढूंढ पाई। वहीं आज होटल बाघ सराय के साथ रास्ते के विवाद को लेकर कुण्डेरा थाना पुलिस दोनों बालिकाओं की मां को पकड़ लाई। इन्हीं अब मामलों को लेकर नाराज दोनों बालिकाएं बिजली पोल पर चढ़ गई और लापता बालिका को ढूंढने, मां को छोड़ने और रास्ते के विवाद को निपटाने की मांग की । लड़कियां मौके पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बुलाने की जिद पर अड़ी ।