अजमेर में फर्नीचर गोदाम धधका:दमकल ने पाया काबू, कारणों व नुकसान का खुलासा नहीं

अजमेर,राजस्थान
अजमेर के तोपदड़ा स्थित रेलवे स्टेशन द्वितीय गेट के सामने फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। आग से फर्नीचर जल गया। सूचना के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। आग के कारणों व नुकसान का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन कार्यालय के अनुसार करीब सवा छह बजे सूचना मिली कि तोपदड़ा के संतोष नगर में स्थित फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई है। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर लोगों की खासी भीड़ एकत्र हो गई। आग से धू धू कर फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया। आग किस कारण से लगी है और कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। सीओ साउथ ओमप्रकाश ने बताया-फर्नीचर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई। पढें ये खबर भी... होटल में आग मामला- शवों को लेने आए परिजन:बोले- आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे, दोषियों को सजा मिले; FSL टीम ने की जांच अजमेर के होटल नाज में लगी आग में मरे महिला, बच्चे सहित चारों का पोस्टमॉर्टम कर शव शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया। अजमेर पहुंचे परिजनों ने घटना को लेकर रोष जताया और कहा कि इसमें दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं एफएसएल टीम आज भी जांच में जुटी है।






