सुमंगल सेवा संस्थान का पंद्रह दिवसीय कला प्रशिक्षण शिविर 19 मई से
भीलवाडा : राजकुमार गोयल
समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा पंद्रह दिवसीय कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर 19 मई रविवार से शुरू होगा । शिविर संयोजिका विजय लक्ष्मी समदानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आर के काॅलोनी सी सेक्टर कम्यूनिटी हाॅल के सामने , वार्ड संख्या 8 स्कूल मे रोजाना प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंद्रह से भी अधिक कला क्षैत्र का प्रशिक्षण प्रशिक्षित कला गुरूओं द्वारा दिया जाएगा जिसके अंतर्गत राजस्थानी, क्लासिकल डांस, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर, हेयर स्टाइल, साडी पिन अप , हैंड राइटिंग सुधार , सिलाई, रेजियन आर्ट, पेपर क्विलिंग, कुकिंग, क्ले एवं स्टोन क्ले, स्कैटिंग, ज्वेलरी मेकिंग, ऐंकरिंग, विवाह सामग्री पेकिंग तथा कार ड्राइविंग सहित अन्य कई कलाएँ सम्मिलित है । शिविर प्रभारी शकुन्तला शर्मा के अनुसार महिलाओ तथा बालिकाओं को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों मे प्रशिक्षण देने हेतु सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा शिविर लगाया जा रहा है एवं अधिक जानकारी के लिए 9460988817, 9929027895, 9829011257, 9929525122 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।