ईआरसीपी और पीकेसी के उद्घाटन और घोषणा करने को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर 20 दिसम्बर । पूर्वी राजस्थान के पानी की समस्या को लेकर जयपुर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा ईआरसीपी और पीकेसी के उद्घाटन और घोषणा करने को लेकर भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया है।
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह ने वयान जारी कर कहा है कि हम जिस पानी के लिये वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे थे वो संघर्ष अब जनता के हित में मूर्त रूप लेने जा रहा है , जिसका लाभपूर्वी राजस्थान की जनता को मिलेगा ।उन्होंन ईआरसीपी बनाने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी धन्यवाद दिया जबकि योजना को आगे बढ़ाने और निर्माण कार्य कराने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद किया ।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बनते ही भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले ईआरसीपी पीकेसी का मध्यप्रदेश और केन्द्र के साथ मिलकर पानी का समझौता किया था , समझौता करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी धन्यवाद दिया ।
उन्होंने कहा कि भरतपुर डीग के तीन बाँधों बंध बारैठा ' अजान और सीकरी बाँध को फिलहाल शामिल किया गया है बाकी बाँधों को भी शामिल करना चाहिये ।
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और इन्दल सिंह ने कहा कि इस योजना में चम्बल और उसकी सहयोगी नदियों के पानी को सूखे बाँध और नदियों ने लाया जायेगा । उन्होंने सरकार से माँग की कि बाढ़ के पानी के लिये भी भरतपुर जिले को योजना बननी चाहिये ताकि यहाँ समुचित सिंचाई और पेयजल का प्रबंध हो सके ।
उन्होंने प्रथम चरण की समय अवधि को भी घटाने का सुझाब दिया तथा सूखी पड़ी बाणगंगा नदी , रुपारेल और गम्भीर में प्रथम चरण के तहत पानी लाने की जरूरत बताई । उन्होंने कहा कि वैसे ही ये योजना काफी लेट हो चुकी है अब इस को पूरा करने के लिये तेजी से निर्माण कार्य होने चाहिये ।






