अलवर जिले के कस्बों सहित आसपास क्षेत्रों में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर किया भगवान का श्रृंगार- छप्पन भोग की झांकी सजाई :भजन सत्संग कार्यक्रम आयोजित
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले में कस्बों सहित आसपास क्षेत्रों में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सुनील शर्मा एवं हनुमानजी के भक्त हनुमान सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कस्बे की पटायरी की डूंगरी पर स्थित सीताराम जी के मंदिर पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार करने के साथ मंदिर को रंग बिरंगी विधुत रोशनी एवं छप्पन भोग की झांकी से सजाया गया। तथा मंदिर परिसर में तड़के से ही रामधुनी सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। तथा मंदिर में स्थापित सीताराम जी, दुर्गा माता, पवनसुत हनुमानजी महाराज का आकर्षक क्षृंगार किया गया।
शर्मा ने बताया कि मंदिर पर 56भोग की झांकी सजाने के साथ दीपोत्सव के साथ आकर्षक झांकियों को सजाया गया तथा देर सांय 56भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। इसके अलावा बावन देवजी, जगन्नाथ, गणेश जी सहित अन्य मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
इधर राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सकट गांव के ग्रामीणों ने बैंड बाजों के साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते भव्य ध्वजा एवं शोभा यात्रा निकाली। बांके बिहारी मंदिर के महंत देवादास महाराज ने बताया कि ध्वजा व शोभायात्रा कस्बे के श्री बांके बिहारी मंदिर से विधिवत ध्वजा पूजन के साथ रवाना हुई। जो कस्बे के सीताराम,चौथ माता, चर्तुभुजनाथ, रघुनाथ जी, थाई वाले हनुमान जी मंदिर होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वजा व शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की झांकियां निकाली गई।
ध्वजा व शोभायात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु व महिलाएं अपने हाथों में ध्वजा पताका लेकर प्रभू श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। ध्वजा व शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन कर महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वही गांव नारायणपुर के ग्रामीणों ने भी डीजे की धुनों के बीच भगवा ध्वज बाइक रैली निकाली ।