रंजिश में पिता-पुत्र से मारपीट: अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में हुआ था विवाद, कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग

खरसनकी (गोविंदगढ़/अलवर) रंजिश में पिता-पुत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। घर लौटते समय गांव के ही युवकों ने रास्ते में रोकर लाठी-डंडों से पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई है। मामला अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को खरसनकी गांव के निवासी गोरधन और उनके पुत्र पप्पूराम गोविंदगढ़ जा रहे थे। इस दौरान गोविंदगढ़-जालूकी मार्ग पर रेलवे फाटक के पास उनके ही गांव के कुछ युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट की। घटना के बाद जाटव समाज के लोग बड़ी संख्या में गोविंदगढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थाना अधिकारी बनेसिंह मीणा ने बताया-एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गोरधन ने बताया- विवाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा से जुड़ा है। कुछ लोगों ने शोभायात्रा को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान बेटे पप्पूराम और लोगों के बीच विवाद की स्थिति हो गई थी। हालांकि, ग्रामीणों की समझाइश के बाद शोभायात्रा निकल पाई थी। इसके बाद रंजिश में आरोपियों रास्ते में मारपीट करने के बाद फरार हो गए।






