कोलंबिया विश्वविद्यालय से लौटे डॉ. दीपक चंदवानी का महाविद्यालय में किया स्वागत
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हिंदी विषय के सहायक आचार्य डॉ. दीपक चंदवानी न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से एक माह के विजिटर स्कॉलर कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने पर महाविद्यालय में उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि डॉ. दीपक ने पिछले एक माह तक कोलंबिया विश्वविद्यालय के टीचर्स कॉलेज में करिकुलम एंड टीचिंग डिपार्टमेंट में डॉ. डेनियल फ्रेडरिक के निर्देशन में "पाठ्यक्रम और शिक्षण के विविध आयाम" विषय पर अध्ययन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. रामकिशोर उपाध्याय, डॉ. विजय गुप्ता, सरस्वती मीणा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, कस्तूरी बाई उपस्थित रहे। इस दौरान राजकीय विद्यालय खैरथल के वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र लोढा ने भी माला पहनाकर डॉ. दीपक का अभिनन्दन किया और इसे खैरथल क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि जिस संस्थान में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अध्ययन किया उसमें एक माह तक अध्ययन करना उनके जीवन की एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस दौरान उन्हें एक अमेरिका के विश्वस्तरीय संस्थान की शिक्षा प्रणाली का अवलोकन करने और विविध शिक्षकों की शिक्षण पद्धतियों को आत्मसात करने का अवसर मिला जिसका प्रभाव न केवल एक शिक्षक के जीवन को समृद्ध करेगा अपितु इसका लाभ उनके विद्यार्थियों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनका प्रयास होगा कि खैरथल क्षेत्र के विद्यार्थी विश्व के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में अध्ययन करने जाएँ और क्षेत्र की उन्नति में अपना योगदान दें।