प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कैंप का हुआ आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी )उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़बास में शुक्रवार को प्रातः 11 से 3 बजे तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बिजली घर के अधिकारी अनीश कुमार सिन्हा, कनिष्ठ अभियंता पी.के. सिंह, कनिष्ठ अभियंता रणवीर कुमार रवि, कर्मचारी, सोलर कम्पनी के प्रतिनिधि एवं बैंक अधिकारी मौजूद रहे। कैंप में आवेदकों को निम्न ब्याज दर पर बैंक लोन से संबंधित जानकारी दी गई एवं 52 आवेदकों का पंजीकरण किया गया।