गढ़ी वाले हनुमान मंदिर पर हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

कोटकासिम (खैरथल-तिजारा) जयबीर सिंह
कोटकासिम। किशनगढ़ बास रोड पर भाजपा कार्यालय के पीछे गढ़ी वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं यजमान पूर्व विधायक राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संता देवी ने की। विधि विधान से कई दिनों तक मंत्र जाप पूजा हवन कराकर हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूजन में यजमान के रूप में रामहेत सिंह यादव उपस्थित रहे।पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहां धर्म गुरु भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में यह धर्म का कार्य और भंडारा का विशेष आयोजन हो रहा है और उन्होंने गुरुदेव के सनातन धर्म के कार्य की बहुत सराहना की!वही गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव धर्म और समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं। आए हुए अतिथियों का पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया!भंडारे में सुबह से शाम तक भारी भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं यजमान पूर्व विधायक राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान संता देवी, आध्यात्मिक गुरु एवं पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज,कोटकासिम थाना थानाधिकारी नन्दलाल जांगिड़, पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल उर्फ सोलू शर्मा, भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष रामनिवास यादव,विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी,महंत अशोक कौशिक,पवन उर्फ गोली प्रजापत,व्याख्याता धर्मपाल सैनी,धनसिंह सैनी,धर्मसिंह यादव, पवन योगी, थावर सिंह, तुलसी कुमार,राजेश जांगिड़, रवि सैनी, कृष्ण यादव, दीपक यादव, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, आकाश कुमार, मनोज कुमार,संदीप कुमार,विनोद सैनी, लोकराम कुमार, आचार्य श्रवण,बिशन शास्त्री, अशोक शास्त्री,हीरालाल लखेरा,गयसीराम सैनी, मोहन योगी, पंकज पवार,अनिल कुमार,महावीर यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।






