सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए नया विकल्प

May 28, 2024 - 19:17
May 28, 2024 - 19:35
 0
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए नया विकल्प
प्रतिकात्मक छवि

भरतपुर, 28 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए लाभार्थी, पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी ) कार्यालय में ओटीपी के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकेंगे। वार्षिक सत्यापन के लिए वर्तमान में ई-मित्र केन्द्र पर बॉयोमेट्रिक के माध्यम से, मोबाइल द्वारा फेस ऐप के माध्यम से लाभार्थी के आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम के साथ यह नया विकल्प उपलब्ध कराया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि जिन पेंशनर्स के अंगुलियों के निशान नही आने या उनका चेहरा आधार पोर्टल से सत्यापित नही हो रहा है या उनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक न होने से ओटीपी प्राप्त नही होने से वार्षिक सत्यापन नही हो पा रहा था। इन समस्याओं के समाधान हेतु एक नया प्रावधान पेंशन स्वीकृत अधिकारी को उपलब्ध कराया गया है, जिसके अनुसार ऐसे पेंशन लाभार्थी संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के कार्यालय में स्वयं के दस्तावेजों-पीपीओ, जनाधार, आधार आदि के साथ व्यक्तिशः उपस्थित होकर अपना सत्यापन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी द्वारा एवं दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन करा सकेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow