राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट अंतर्गत भरतपुर जिले में संपादित एमओयू प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भरतपुर, (19 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट अंतर्गत भरतपुर जिले में संपादित एमओयू प्रकरणों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप राईजिंग राजस्थान के दौरान किये गये एमओयू को धरातल पर साकार करने के लिये सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुये उद्यमियों को सुविधाऐं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से संबंधित एमओयू किये गये हैं उनकी नियमित रूप से मानिटरिंग करते हुए राजनिवेश पोर्टल पर कैटेगरी, माइलस्टोन एवं टास्क अपडेशन करें। उन्होंने कहा कि ऐसे एमओयू जिनके लगने की संभावना नगण्य हैं उन्हें अपने स्टेट नोडल से समन्वय कर निरस्त करवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से एमओयू प्रकरणों के क्रियान्वयन संबंधी कार्रवाई को शीघ्र संपादित करने के निर्देश प्रदान किए।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता ने राईजिंग राजस्थान के तहत जिले से संबंधित एमओयू के बारे में विभागवार जानकारी देकर प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैठक में एमओयू निवेशकों के साथ-साथ स्कूल शिक्षा, पर्यटन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, खनन, रीको, डीओआईटी, बीडीए, उद्योग, नगर नियोजन, मंडी समिति एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।






