आधा दर्जन हिरणों का गोली मारकर शिकार का मामला, 3 आरोपी राउंडअप एवं वन विभाग के 2 कर्मचारी निलंबित
बिश्नोई समाज के लोगों ने धरना एवं चक्का जाम किया समाप्त
जैतसर (संजय बिश्नोई)
निकटवर्ती गांव 2 एलसी में बुधवार रात्रि हिरणों की हत्या करने के मामले में बिश्नोई समाज एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गत दिवस लगाया गया धरना एवं चक्का जाम 3 आरोपियों को किया राउंडअप एवं वन विभाग के 2 कर्मचारियों के निलंबन के बाद शुक्रवार देर शाम को समाप्त हो गया दूसरी और इस मामले में वन विभाग के रेंजर अशोक सिंह तथा वनपाल तेजपाल को निलंबित किया गया है ज्ञात रहे चिंकारा हिरण हत्याकांड को लेकर बिश्नोई समाज में भारी रोष फैल गया तथा समाज के लोगों ने धरना लगा दिया था। घटना को लेकर लोगों ने धरने के साथ ही चक्का जाम कर दिया था। इस मामले में समझौता वार्ता से पूर्व वन विभाग रेंजर संदीप लॉयल, एसडीएम रायसिंहनगर , जैतसर पुलिस थाना प्रभारी इमरान खान,कानिस्टेबल कुलदीप सिँह व पुलिस जाप्ता और प्रशासन धरना स्थल पर मौजूद रहा। समझौता वार्ता के दौरान अमित कड़वासरा के अलावा जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश महामंत्री अनिल बिश्नोई व बिश्नोई समाज के रामस्वरूप पुनियाँ पूर्व क़ृषि उपज मंडी समिति जैतसर चैयरमैन प्रतिनिधि, नरेश पुनिया, रामानंद डाबला, इंद्राज पुनियाँ, मुकेश सुथार, सीताराम मांझु, भूपराम डारा, देवीलाल सिगड़ डाबला, इंद्राज पुनियाँ, रमेश गिल्ला, राजनिस सरपंच डाबला, पूर्व प्रधान रामकुमार रायल,पूर्व प्रधान सीताराम मांजू, दिलीप सिंगड़, पूर्व प्रधान बनवारी लाल सिहाग, सेवक दल के सतपाल बोला , विकास रायल, विष्णु बोला, सीताराम मांझु, पूर्व प्रधान भूपराम डारा , दिनेश गोदारा , बिश्नोई समाज डाबला, सेवानिवृत अध्यापक रामस्वरूप तरड़ जैतसर, विनोद कुमार, अनिल बिश्नोई जैतसर, अमित बिश्नोई, युवा मोर्चा बिश्नोई संगठन शौभित बोला , अनिल खीचड़, कालूराम थोरी , महेंद्र तरड सहित बिश्नोई समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।