रेलवे ने कचहरी रोड की 121 दुकानों को अतिक्रमण मानकर दिया अंतिम नोटिस
रेलवे ZRUCC सदस्य मुकेश गोदारा को दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

रायसिंहनगर (संजय बिश्नोई) रेलवे स्टेशन के पास कचहरी रोड के दुकानदार उत्तर- पश्चिम रेलवे बोर्ड के सदस्य मुकेश गोदारा से मिलकर रेलवे की ओर से अतिक्रमण मानकर दुकाने तोड़ने के नोटिस देने के मामले को रि-सेटल करवाकर स्थायी समाधान करवाने कि मांग की है। कचहरी रोड़ मार्केट एसोसिएसन के अध्यक्ष रमेश कुमार फूलिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दुकानदार श्री गंगानगर पहुंचे और बोर्ड मेंबर को अवगत करवाया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिम में रेलवे द्वारा सन् 1956 से निर्मित बाऊड्रीवाल से बाहर कचहरी रोड़ पर नगरपालिका की ओर से करीब सात दशक पूर्व दुकाने किराए पर दी गई व बाद में राज्य सरकार के आदेशानुसार स्थायी रूप से लीज डीड पर उक्त दुकानों का आवंटन कर दिया जिनसे संबंधित दुकानदार कारोबार कर अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने बताया रेलवे व दुकानदारों के बीच विवाद की से स्थिति में उन्होंने रेलवे को समस्त दुकानों का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया गया था जो कि नगरपालिका की ओर से दुकानें संबंधित दुकानें आवंटित की गई थी चूंकि नगरपालिका राजस्थान सरकार का ही एक अंग है लेकिन रेलवे विभाग ने दुकानदारों की ओर समस्त दस्तावेज जमा करवाने के बाद भी रेलवे की ओर सेनगरपालिका को पार्टी नहीं बनाया । उन्होंने अवगत करवाया कि कचहरी रोड़ के 121 दुकानदारों के पारिवारिक आय का स्त्रोत एक मात्र उक्त दुकाने हैं। उन्होंने मामल करवाकर पीड़ित दुकानदारों को राहत प्रदान करने की मांग की है।






