बहतुकला थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में रासिब खान को किया गिरफ्तार

Jun 27, 2024 - 21:59
Jun 27, 2024 - 22:03
 0
बहतुकला थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में रासिब खान को किया गिरफ्तार
बहतुकला थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में रासिब खान को किया गिरफ्तार
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के बहतुकला थानाधिकारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान एंटीवायरस के तहत पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में कार्यवाही की गई है जिसमे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक व्यक्ति रासिब खान पुत्र सद्दीक खान निवासी इमरती का बास थाना बहतुकलां 99 acre ऐप पर एक अकाउंट बनाकर अपने आप को आर्मी मैन बताकर किराए के लिए मकान की डिमांड करता है उस अकाउंट पर खुद का एक व्हाट्सएप नंबर डालते हैं जिस मकान मालिक को किराए पर मकान देना होता है उस नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं फिर यह व्यक्ति फर्जी अकाउंट का क्यूआर कोड सेंड करके उस व्यक्ति से पैसों की ऑनलाइन ठगी करता उक्त व्यक्ति के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं जिनमें ऑनलाइन ठगी के सबूत है उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 419 420 465 आईपीसी 66 सी 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान