जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Jul 1, 2024 - 19:04
 0
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच हेतु  एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

वैर भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय) 
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच हेतु पंचायत समिति सभागार वैर में दिनांक 01.07. 2024 को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखंड वैर सहायक अभियंता तेजसिंह मीणा द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया। तद्उपरान्त जिला सलाहकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नाहर सिंह जादौन द्वारा जल जीवन मिशन की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सन्  2024 तक पीने का पानी पाइप लाइन एवं टेप के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जलापूर्ति हेतु समस्त ढांचे एवं पाइप लाइन से हर घर तक स्वच्छ पानी मुहैया कराने की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी तय  की गई है। तथा योजना के संचालन एवं संधारण हेतु ग्राम स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की जिम्मेदारी तय की गई है ।इसके बाद जिला प्रयोगशाला से आए जल गुणवत्ता विषय विशेषज्ञ शिवकुमार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को एफ.टी. की किट द्वारा ग्रामों से लाये गए जल नमूनों का परीक्षण करवाया गया। जिसमें जीवाणु परीक्षण के साथ-साथ रासायनिक जांच (पी.एच) क्षारीयता,  कठोरता,क्लोराइड,नाइट्रेट, फ्लोराइड ,गन्दमापन एवं अवशसे क्लोरीन करवाई गई ‌।प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत भूतौली , ललिता मूंडिया गोविंदपुरा, लखनपुर, रहीमगढ़, जहानपुर एवं समराया से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से आंगनवाड़ी वर्कर ,सहायिका, आशा सहयोगिनी ,कृषि पर्यवेक्षक एवं महिला समूहों की सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति के रूप में मंजीता गोयल कोर्डीनेटर ,रमेश गुर्जर ब्लॉक कोर्डीनेटर ,रॉकी सैनी कनिष्ठ अभियंता वैर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................