अब बच्चों के इलाज के लिएआपको बाहर नहीं जाना पड़ेगा- विधायक राजेंद्र प्रधान
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय जिला अस्पताल महुवा में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने न्यूबोर्न स्टेबलाई यूनिट (शिशु रोग वार्ड) का भाजपा कार्यकर्ता के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि महुवा जिला अस्पताल में पूर्व में बच्चों के इलाज के लिए अलग से वार्ड व सुविधाओं का अभाव था जिसके कारण लोगों को बच्चों के इलाज के लिए जयपुर के साथ बाहर जाना पड़ता था आम जानकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिला अस्पताल महुवा में न्यूबोर्न स्टेबलाई यूनिट (शिशु रोग वार्ड) का भाजपा कार्यकर्ता बंधुओ के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर महुआ जिला चिकित्सालय के पीएमओ राम सिंह मीणा के साथ डॉक्टर की मीटिंग लेकर अस्पताल में आमजन की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुझाव व चिकित्सा उपकरणों सहित अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा शीघ्र ही आवश्यकता अनुसार चिकित्सा उपकरणों सहित् अन्य संसाधनों की की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए सफाई व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल जैन, रिटायर्ड प्रिंसिपलराम गोपाल शर्मा, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, मनोज गुर्जर, डॉक्टर शिवराम मीणा, डॉ रवि कांत अग्रवाल, डॉक्टर हेमराज मीणा,डॉक्टर दिनेश मीणा, लैब प्रभारीभारत मीणा, बलराम गुर्जर, भगवान सहाय तिवारी, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ोभाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे