प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में विधायक राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में लाभार्थियों सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर
महुआ (अवधेश अवस्थी) मंगलवार को जयपुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा की राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर विशाल महा सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें महुवा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगोंसहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता निजी वाहनों सहित बसों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत से जयपुर विधायक राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जाएंगे
इसे लेकर सोमवार को पंचायत समिति महुवा क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर सहित पंचायत समिति महुवा, मंडावर, बैजूपाड़ा के अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच गणों के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री मोदी की सभा में विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की रणनीति बनाई गई इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, सहित सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे