महुवा मेंशांतिकुंज हरिद्वार से आई दिव्य कलश ज्योति कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर हुआ जगह-जगह स्वागत

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित रामबाबू की बगीची से रविवार कोअखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित दिव्य ज्योति कलश यात्रा रवाना हुई दिव्या ज्योति कलश यात्रा आपका स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं की की भीड़ उमड पड़ी
दिव्य ज्योति कलश यात्रा महुवा नगर के मुख्य बाजार गणेश चौक जैन मंदिर गुर्जर मोहल्ला पंडित मोहल्ला तहसील रोड पाराशर कॉलोनी हिंडौन रोड थाने के सामने होते हुए मंडावर रोड अनाज मंडी प्रेम रेजिडेंसी सहित विभिन्न स्थानों से बैंड बाजा के साथगुजरी। कलश यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षास्वागत द्वार लगाकर बड़े जोश- ख़रोश से स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं दिव्य ज्योति कलश की आरती उतारी।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय गायत्री परिवार केकोषाध्यक्ष रमेश शर्मा रेंजर ने बताया कि इस दिव्य ज्योतिकलश यात्रा के माध्यम से जन जागरण का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गायत्री माता की पूजा करने से सर्वांगीण सुख शांति की प्राप्ति होती हैव्यक्ति के जीवन में जो दु:ख दिखाई पड़ते हैं वह कुबुद्धि, कुमति, दुर्बुद्धि से प्रेरित होकर व्यक्ति के द्वारा अतीत अथवा वर्तमान में किए गए कर्मों के ही परिणाम है। उसके पीछे वर्तमान काल की व भूतकाल की कुबुद्धि ही मूल कारण है। गायत्री मंत्र का प्रधान कार्य उसी कुमति, कुबुद्धि को हटाना और मिटाना है। गायत्री मंत्र जपने से उपासक का आंतरिक कायाकल्प होने लगता है। इस महामंत्र की उपासना आरंभ करते ही साधक को ऐसा प्रतीत होने लगता है कि उसके आत्मिक क्षेत्र में एक आनंददायी, आह्लादकारी हलचल-सी होने लगी है। उसके अंत:करण में करुणा, प्रेम, सत्य, संवेदना आदि दैवी एवं दिव्य भाव उमड़ने, उमगने, उफनने लगे हैं। उसके हृदय में शांति दायक, आनंददायक, शीतल निर्झरणी बहने लगी है जिससे रोम-रोम पुलकित हो उठे हैं।
ज्योति कलश यात्रा रामबाबू की बगीची स्थित गायत्री मंदिर पहुंची। जहां महुआ कस्बे के गायत्री परिवार सहित श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा भावभीनी स्वागत किया। ज्योति कलश की आरती उतारकर सभी के उज्जवल भविष्य के मनोकामना की एवं प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात यात्रा महुआ बाजार, प्रेम रेजिडेंसी, पुरानी तहसील होते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। इन सभी स्थानों पर नगरवासियों ने यात्रा का पलक पांवड़े बिछाकर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक रूपनारायण मामोदिया,सहायक मुख्य ट्रस्टी केदार लाल गर्ग, गजानन कुमार, रामचरण शर्मा, गौ पुत्रअवधेश अवस्थी, सुभाष शर्मा, दिनेश सिद्ध, गोपाल प्रसाद शर्मा, किशोरी लाल अग्रवाल, डॉ. नवल शर्मा, डॉ.कृपाशंकर, संतोष शर्मा, रमा शर्मा, सुमन अजमेरा, सिंबू मीणा, ओमप्रकाश मीणा, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश विजय, ओम प्रकाश जांगिड़,लज्जाराम मीणा, आशुतोष शर्मा,स्वाति बंसल, सुषमा बंसल, अनीता अवस्थी, गीता शर्मा, मिथिलेश गोयल, डॉक्टर लवली, शर्मा सहित सैकड़ो गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।






