अलवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया खेड़ली कठूमर का दौरा: अनाधिकृत लैब्स और दवाओं की दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर शून्य

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेन्द्र शर्मा ने कठूमर खेड़ली ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान खेड़ली उपजिला अस्पताल के सामान्य वार्ड का निरिक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली, इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बचते नज़र आए।
गौरतलब रहे कि खेड़ली, कठूमर सहित जिले में गांव ढाणियों में नीम-हकीमों का जाल कुकुरमुत्ते की तरह फैला हुआ है वे गंभीर बीमारियों का इलाज करने के बहाने आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले भर में अनाधिकृत लैब्स चल रही है जिनके पास रेडियोलॉजिस्ट, पैथालॉजिस्ट नहीं है। जांचों के नाम पर मनमाने तरीके से जेब तराश रहें हैं।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर टीमें बनाकर कार्यवाही की जाती है। लेकिन वो कार्यवाही कहां पर की जा रही है विचारणीय है।उन्होंने बताया की आगामी दिनों में मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्टाफ, दवाओं तथा जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है।






