ठगी पीड़ित परिवारों ने आज फिर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
180 दिनों की अवधि में लौटने की प्रक्रिया की जाये , नही 1 मई को दिल्ली जंतर मंतर से संसद का घेराव किया जाएगा ।

अलवर (अनिल गुप्ता) समय सिंह सेनी ने बताया कि कानून 2019 का हवाला देते हुए कहा कि जिन चिट फंड कम्पनियों की वजह से देश भर के परिवारजनों के साथ जो ठगी हुई है उनका भुगतान 180 दिनों में किया जाएगा लेकिन 6 साल से अधिक समय बीतने के बाद अभी तक ठगी से पीड़ित परिवारों को अभी तक कोई भी अनुदान नही मिल पाया है । जबकि देश भर में ठगी पीड़ितों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था । अलवर में भी सचिवालय के सामने काफी दिनों तक हड़ताल की गई लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नही हुई है । काफी बार ज्ञापन सौंपा गया अब तीसरी बार ज्ञापन सौप कर ध्यान आकर्षित करना चाहते है कि जल्दी से जल्दी हमारा भुगतान हमको दिया जाये ।
बता दे कि केंद्र सरकार ने एक साथ करीब 3 लाख से अधिक चिट फंड कम्पनियों को बंद कर दिया था जिसमे सामने आया कि बहुत से मध्यवर्गीय परिवारों का काफी ज्यादा पैसा फसा हुआ है जिसके लिए एक्ट 2019 के तहत 180 दिनों में भुगतान देने की बात कही थी लेकिन अभी तक भुगतान नही मिलने की वजह से काफी संख्या में लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । अगर अलवर जिले की बात की जाये तो करीब 2 लाख से अधिक परिवार इस समस्या से पीड़ित है और अगर देश भर की बात की जाये तो करीब 42 करोड़ से अधिक परिवार अब भी इस समस्या से लड़ रहे है । राजस्थान में करीब 3 करोड़ लोग है जिनका भुगतान अटका हुआ है । वही बताया कि राजस्थान में काफी स्थानों पर जिला कलेक्टर अपने स्तर पर भुगतान काउंटर शुरू कर दिया जिसकी वजह से कुछ लोगो को अपना पैसा वापिस भी मिलना शुरू हो गया है । लेकिन अलवर में अभी तक यह काउंटर शुरू नही किया गया । अगर यहाँ भी हमारी समस्या को सुना जाये और सभी से आवेदन लेके 180।दिनों में भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाये तो काफी परिवारों की समस्या सुलझ सकती है । अगर अब भी सरकार व सिस्टम मनमानी करता है हमारी सुनवाई नही करता है तो 1 मई 2025 को पूरे देश से ठगी पीड़ित दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे ।






