माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक हट्टी गोपाल जी की बावड़ी में गिरने नंदी की मौत
नगरपालिका से केवल एक कर्मचारी पहुंचा निकालने

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग पर रैणी उपखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन हट्टी गोपाल जी की सूखी बावड़ी में गिरने से नंदी महाराज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजगढ़ नगर पलिका का एकमात्र कर्मचारी जूगनू तंबोली मौके पर पहुंचे जहां पर मशीन और ग्रामीणों की सहायता से मृत नंदी को शव को निकाल कर। बावड़ी परिसर में ही जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर कर रीति के साथ दफ़ना दिया गया। इस अवसर पर माचाड़ी सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।






