उत्साह और एकत्व के साथ 25वे बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन

Mar 15, 2025 - 19:26
 0
उत्साह और एकत्व के साथ 25वे बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) सेवा, समर्पण और एकत्व के पावन संदेश को साकार करते हुए 25 वे बाबा गुरु बचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट( रजत जयंती) का भव्य समापन संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल  समालखा (  हरियाणा )में संपन्न हुआ 20 फरवरी 2025 से प्रारंभ हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 24 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया जिनके बीच खेल कौशल और आध्यात्मिक मूल्यों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
     संत निरंकारी मंडल अलवर के प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग के अमृत खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल चरण में भटिंडा, बरेली ,आगरा और चंडीगढ़ की टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर अंतिम चार में स्थान बनाया 13 मार्च 2025 को फाइनल मुकाबला  आगरा और भटिंडा की टीमों के बीच हुआ। जिसमें आगरा टीम ने कड़ी मेहनत ,अनुशासन और खेल कौशल से अंतिम मुकाबला जीत कर विजय श्री प्राप्त की। मैन ऑफ द सीरीज का किताब दीप राजपूत (आगरा) को मिला तथा अन्य खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
      संपूर्ण टूर्नामेंट सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन निर्देशानुसार और संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 
        टूर्नामेंट के भव्य समापन समारोह  में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री एस. एल. गर्ग( कन्वीनर केंद्रीय योजना सलाहकार बोर्ड) ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया इस गरिमामयी अवसर पर श्रीमती राजकुमारी की भी उपस्थिति रही अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत और हार तक सीमित नहीं होते बल्कि यह आत्म विकास, अनुशासन, टीम भावना और सामूहिक समर्पण का प्रतीक है।
       यह टूर्नामेंट मात्र प्रतिस्पर्धा नहीं अपितु खिलाड़ियों के लिए आपसी सौहार्द ,प्रेम और एकत्व को जीवंत रूप में अभिव्यक्त करने का माध्यम है । यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं था बल्कि सतगुरु माता जी की शिक्षाओं से प्रेरित एक आध्यात्मिक अभियान था जिसमें खिलाड़ियों ने मैदान पर केवल जीतने के लिए नहीं बल्कि मानवता के उच्चतम मूल्यों को अपने और प्रसारित करने के उद्देश्य से हिस्सा लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है