दो दिनों से लावारिस हालत में घूम रहे व्यक्ति का झीलकाबाड़ा बस स्टैंड पर मिला शव

भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान के भरतपुर में बयाना सदर क्षेत्र के झील का बाड़ा में पिछले दो दिनों से लावारिस हालत में घूम रहे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गढ़वाल थाना क्षेत्र के नारायण पाली गांव निवासी अरविंद दुबे (50) पुत्र भगवान सिंह का शव सेवर-गंगापुर स्टेट हाईवे पर स्थित झील का बाड़ा बस स्टैंड पर एक दुकान के बाहर लगे पत्थर के स्लैब पर पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उनके पास मिले ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड से हुई।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अरविंद पिछले दो दिनों से इलाके में अकेले घूम रहे थे उनसे बातचीत करने पर बे मंदबुद्धि प्रतीत हो रहे थे। कैलादेवी झील चौकी पुलिस ने शव को बयाना उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। झील चौकी इंचार्ज पूरन सिंह ने बताया कि गढ़वाल थाना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना भेजी जाएगी। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अरविंद बयाना कब और क्यों आए थे।






