मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए हो नियमित एंटी लार्वा व फॉगिंग गतिविधियां - जिला कलक्टर

भरतपुर, 24 मार्च । पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपायों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि डेंगू व मलेरिया के संदिग्ध रोगियों के मिलने पर उस क्षेत्र में एंटी लार्वा व फागिंग की कार्रवाई विशेष ध्यान देकर करवाई जावे । उन्होंने चिकित्सा और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शाम 7 बजे के बाद ही एंटी लार्वा व फागिंग की कार्रवाई की जाए। साथ ही गंदी नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में लार्वा के विकास को रोकने के लिए खाली प्लॉट में पानी के जमाव को निकासी और लार्वा रोधी दवा का छिड़काव करने के साथ अपनी टीम भेज कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन किया जाए।
उन्होंनें बजट घोषणाओं,ं सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम और जिला मुख्यालय अस्पताल में निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद कार्यालय निकट स्थित नाले के कार्य में प्रगति लाने के लिए एवं सड़क निर्माण में भी जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महारानी श्री जया कॉलेज के निकट स्थित नाले के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुजानगंगा नहर में साफ सफाई के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए, साथ ही फव्वारे नियमित संचालित रहें। उन्होंने विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में टॉय ट्रेन का भी शीघ्र संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके इस बात की पूर्ण सुनिश्चितता करें कि किसी भी नवनिर्मित सड़क कि रोड कटिंग ना की जावे एवं सडक मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। गौरव पथ पर हो रहे फुटपाथ निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ मृदुल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, सीओ सिटी पंकज यादव, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- कौशलेंद्र दत्तात्रेय






