उदयपुरवाटी में 31 मार्च को निकलेगी गणगौर माता की ऐतिहासिक सवारी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च को राजपूतों की कोटडी में स्थित इंद्र सिंह शेखावत व ज्ञान सिंह शेखावत की कोटडी से गणगौर माता की ऐतिहासिक सवारी निकाली जाएगी l ज्ञान सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गणगौर माता की सवारी गाजे बाजे के साथ ठाट बाट से निकाली जाएगी l गणगौर माता की सवारी राजपूत की कोटडी से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरेगी जिसमें महिलाओं द्वारा जगह-जगह गणगौर माता की पूजा अर्चना की जाएगी l गणगौर माता की ऐतिहासिक सवारी से एक रोज पूर्व कस्बे में सिंजारा पर्व मनाया जाएगा सिंजारा पर्व को लेकर उदयपुरवाटी में मिठाइयों की दुकान सजने लग गई है l






