गुढ़ा में राजपूत समाज की हुई गणगौर को लेकर मिटिंग सम्पन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) गुढ़ागौड़जी कस्बे के झुंझार सेवा समिति द्वारा ठा. सा. औंकार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया | जिसमें 31 मार्च को होने वाले गणगौर उत्सव पर चर्चा की गई | उक्त मीटिंग में निर्णय लिया गया कि सभी समाज बंधु सफेद शर्ट व केसरिया साफा पहनकर गणगौर की सवारी में पहुंचेंगे | सभी समाज बंधु सायं 4 बजे केसरिया साफा पहनकर सुभाष सिंह के घर पहुंचे और यह सवारी पाना रूप सिंह, पाना भगवंत सिंह, पाना किशोर सिंह, आमली चौक, बास नरूका, घूम चक्कर, गढी, रामलीला मैदान, पारीक चौक होते हुए पुन: गंतव्य स्थान पहुंचेगी सभी समाज बंधु प्रारंभ से अंत तक गणगौर की इस सवारी में उपस्थित रहेंगे | यह हमारा अपना कार्यक्रम है इसकी शोभा में ही हमारी शोभा है l






